गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम कॉलेज में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 15 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनहित कॉलेज और एचएलएम कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एचएलएम विजेता और जनहित कॉलेज उपविजेता रहा। जनहित कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एचएलएम कॉलेज ने बल्लेबाजी करके 40 ओवर में 324 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनहित कॉलेज की टीम 40 ओवर में 245 रन ही बना पाई। एचएलएम ने 70 रन से जीत दर्ज की। जनहित कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. श्याम सुंदर सूरी ने टीम मैनेजर कुलदीप, कोच जीशान अली और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। -वंदना

हिंदी हिन्...