हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से चल रही अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मेजबान आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को 29 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्डन की टीम ने 134 रन बनाए। जवाब में इंस्पिरेशन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 105 रन ही बना सकी। दूसरे मुकाबले में एवरग्रीन ने बीएलएम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन का स्कोर बनाया। बीएलएम ने 6 विकेट से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...