बोकारो, जनवरी 14 -- गोमिया। प्रखंड के होसिर देवीपुर में डब्लू भैया मेमोरियल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मां खेलाचंडी देवीपुर और गेम चेंजर साड़म के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गेम चेंजर साड़म की टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 61 रन ही बना सकी और विपक्षी टीम को 62 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां खेलाचंडी देवीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वें ओवर में ही 62 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच जबकि पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के लिए ताबीस को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, सीओ आफ़ताब आलम, समाजसेवी रितेश यादव व चितरंजन साव तथा अन्य लोग विश...