पाकुड़, फरवरी 7 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के जमशेरपुर पंचायत के जामबोना गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल सभी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गांव में 16 टीमों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता एक फरवरी से चल रहा है। गुरुवार को भी खेला चल रहा था। ग्राउंड के बाहर कुछ नास्ता का दुकान लगा हुआ था। इस दौरान पोड़ाबगान गांव के कुछ बदमाश आया और अंड्डा को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। इसी दौरान खेल कमेटी के सदस्य समझाने पहुंचे तो पोड़ाबगान गांव के सद्दाम हुसैन, अंजू शेख व आसराप शेख ने मारपीट करने लगा। इस दौरान सेकतार शेख, रफिकुल शेख के अलावे कई लोग घायल हो गया। साथ ही बनाए गए पंडाल, ट्रॉफी को तोड़फोड़ कर दिया। कमेटी के द्वारा रखे गए पैसा भी लेकर भाग गया है...