धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम एमबीबीएस के सीनियर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। घटना में दो छात्र घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया। दोनों को हल्की चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वापस हॉस्टल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र शाम के वक्त कॉलेज परिसर के ग्राउंड में क्रिकेट मैच के लिए पिच तैयार कर रहे थे। इसी दौरान सीनियर छात्रों के एक अन्य समूह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची। हालांकि कुछ छात्रों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में किया और दोनों गुटों को अलग कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और छात्रों को वहां ...