बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का आयोजन निशांत पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण पिच गीली होने से एक ही मुकाबला खेला गया। बरेली हंटर्स और जीएसटी इलेवन का मुकाबला स्थगित कर दिया गया। क्रिकेट नर्सरी और ओसिस क्रिकेट क्लब के बीच 15-15 ओवरों का मैच हुआ। टॉस जीतकर क्रिकेट नर्सरी ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट नर्सरी ने 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसिस की टीम 91 रनों पर सिमट गई। क्रिकेट नर्सरी ने मुकाबला 47 रनों से अपने नाम किया। आयोजकों ने बताया कि रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला एसआरएमएस व ओसिस के मध्य, दूसरा आईके कलेक्शन बरेली व एएनए हॉस्पिटल के मध्य खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...