सहारनपुर, अक्टूबर 19 -- देवबंद। मानकी गांव में पिछले एक माह से चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मैच गांव मानकी और सांपला बक्काल के बीच में खेला गया। मानकी गांव की टीम ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए सांपला बक्काल की टीम को हरा ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में सांपला बक्काल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 106 रन का लक्ष्य मानकी की टीम को दिया। जवाब में मानकी के खिलाड़ियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी जीवा ने 55 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मानकी की टीम का आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत प्राप्त की। उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाल खिलाड़ी जीवा को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। विजेता टीम को ट्राफी और 11 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को सात हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरू...