कटिहार, मार्च 12 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर पंचायत के इंद्रावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एसीसी क्लब अमदाबाद द्वारा 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 11 मार्च बुधवार को समापन हुआ। एसीसी क्लब अमदाबाद के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य पार्षद बबलू मंडल, उप मुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल, थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर और ऋषिकांत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। वही कमेटी के अध्यक्ष वकील व चैतन्य ने बताया कि टूर्नामेंट 26 फरवरी को प्रारंभ हुआ था।और कुल 16 टीमों ने इसमें भाग लिया था। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिस्पर्धा काफी रोमांचक रही। बताया कि समापन मैच में कटिहार के दो टीमों, बिक्की एलेवेन और टाइगर एलेवेन के बीच मुकाबला हुआ। बिक्की एलेवेन टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 1...