आगरा, जनवरी 20 -- कस्बा के बाईपास रोड स्थित सेंट केएम इण्टर कॉलेज द्वारा कस्बा में एक मैदान पर ठाकुर महिपाल सिंह एवं शांति देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ है। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी प्रो. नीरज किशोर मिश्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन टीमें बनाई गई हैं। इनमें टीम ए ग्रीन किंग्स के कैप्टन बबलू यादव, टीम बी ब्लूविंग्स के कैप्टन अमन शाक्य, टीम सी के कैप्टन ग्रे राइडर्स ध्रुव रहे। पहला मैच टीम ए व टीम बीच के बीच मैच खेला गया। इसमें टीम बी विजयी रही। मैन ऑफ द मैच प्रशांत यादव रहे। दूसरा मैच टीम बी और टीम सी के बीच हुआ, इसमें टीम सी विजयी रहा। इसमें मैन ऑफ द मैच बबलू यादव रहे। अंपायर अनुज द्विवेदी, निर्दोष गौर रहे। विद्यालय प्रबंधक ने सभी खिलाड़...