औरंगाबाद, जून 18 -- रफीगंज प्रखंड के फिदा बिगहा गांव में आयोजित फिदा हुसैन मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। हकीमचक और इस्माइलपुर की टीमों के बीच खेले गए इस मैच में हकीमचक ने शानदार जीत हासिल की। हकीमचक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस्माइलपुर की टीम ने आठ ओवरों में 74 रन बनाए। जवाब में हकीमचक की टीम ने मात्र चार ओवरों में 75 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजेता और उपविजेता टीम को केराप पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान, पंचायत समिति सदस्य हस्सान सिद्दिकी, संजीव पासवान और मंसूर ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। आज जो हारा, वह कल मेहनत से जीत सकता है। आयोजन में अध्यक्ष कासिफ रजा, सचिव आदिल एजाज, जिलानी शाहब, कॉमेंटेटर...