भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल के समीप ओखंडियार कॉम्प्लेक्स सोसाइटी के हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन क्लब के संस्थापक ओपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। टूर्नामेंट में शिकागो बुल्स की टीम विजेता और फैंटम एकादश उपविजेता रही। मुख्य अतिथि राज्य कर के अपर आयुक्त जीके अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर रतन संथालिया, प्रभात कुमार केजरीवाल, डॉ. एम हसन, श्वेता दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयुष राज को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...