इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- इटावा , संवाददाता। ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम मे रणवीर सिंह भदौरिया की स्मृति मे आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट मे मुरादाबाद ने शानदार तरीके से लखनऊ को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें आदित्य ने सर्वाधिक 47 रन,अमन पासवान ने 37 रन, अजीत ने 36 रन,सम्यक ने 31 रन तथा आशुतोष मिश्रा ने 27 रन बनाए।मुरादाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा यादव और पर्व सिंह ने 2- 2 विकेट,अमन सिद्दीकी ,मिर्ज़ा इंतजार,विवेक सिंह तथा अरमान नवाब ने 1- 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी मुरादाबाद की टीम ने आर्यन चौधरी, विवेक सिंह एवं आकिब अंसारी के शानदार अर्ध श...