बिजनौर, मई 30 -- नांगल में क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। पहले राउंड का मैच अभिपुरा और मंडावली के बीच खेला गया। गुरुवार को नांगल के गंगा खादर क्षेत्र के मैदान में क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता अनुज चौधरी ने किया। उनके साथ सचिन देशवाल, डॉ. नीरज चौधरी, मनोज चौधरी, तुषार पंडित, गौरव चौधरी क्रिकेट कमेटी सदस्य शुभम शुक्ला, बिराल कुमार, अमन शुक्ला, हर्ष शुक्ला, रितिक कुमार, गौरव कुमार उपस्थित रहे। पहले राउंड में अभीपुरा और मंडावली के बीच मैच हुआ, जिसमें मंडावली ने मैच जीतकर अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...