गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड मेडिकल रोड पर खेले गए मंडल क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-16 नाइट टूर्नामेंट के मुकाबले में बीएमटी क्रिकेट एकेडमी महराजगंज ने एएनसीए गोरखपुर को 19 रनों से पराजित किया। बीएमटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में एएनसीए की टीम 19.6 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। वहीं, एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग डिवीजन बी के मैच में टाइम वॉच ने स्टार क्रिकेट एकेडमी बरहज को 143 रनों से हराया। टाइम वॉच ने 35 ओवर में 203 रन बनाए, जवाब में बरहज की टीम मात्र 60 रन पर ढेर हो गई। बुधवार को लीग डिवीजन 'ए' में चंद्र एकेडमी और अचीवर्स आमने-सामने होंगे, जबकि अंडर-16 में बीएमटी का मुकाबला टाइमवॉच से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...