बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जेपी ललिता मेमोरियल सर्कल बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट में बस्ती किलर विजेता बनी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार पांडेय, अध्यक्ष डॉ. राकेश पांडेय आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 मैच हुए। बस्ती किलर की टीम ने स्व. श्रीमती वंदना पांडेय ट्रॉफी जीती। कुशीनगर की टीम उपविजेता रही। 'मैन ऑफ द मैच सुहेल को दिया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आफताब को 'मैन ऑफ द सीरीज मिला। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौर...