बेगुसराय, अप्रैल 30 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। मल्हीपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन डे नाइट मैन क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ मंगलवार की रात समापन हुआ। समापन के अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एनटीपीसी बरौनी के एचआर अधिकारी डीएस कुमार, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व चेयर मेन अशोक सिंह, अनिल सिंह, शशिभूषण सिंह, रामाशीष सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल की शुरुआत की। बलिया के कप्तान मोहम्मद मुमताज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बलिया की टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाया। वही जवाब में खेलने उतरे लखीसराय की टीम महज 43 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बलिया बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने मैच को 106...