कटिहार, दिसम्बर 30 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 स्थित त्रिमुहानी गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीएनसी युवा क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में बंगाल और बिहार की कुल 16 टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य पार्षद बबलू मंडल सहित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मुकाबला बंगाल के बरहाल एवं बिहार के कुमारीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बरहाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमारीपुर की टीम ने 16 ओवर में 177 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरहाल की टीम ने 15 ओवर में 178 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह टूर्नामेंट कुल 15 दिनों तक चलेगा, जिसका फाइनल मुकाबला 12 जनवरी को खेला ज...