पटना, मई 23 -- अपराधियों ने क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण में पहुंचे सैदाबाद-कनपा पंचायत की मुखिया ममता देवी के पति जनपारा गांव निवासी अंजनी सिंह समेत तीन को गोली मार दी। वारदात बुधवार की रात साढ़े बारह बजे रानीतालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव स्थित खेल मैदान में हुई। इसी जगह डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रानी तालाब थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने खोखे व अन्य सामान बरामद किये हैं। घायलों को इलाज के लिये पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, रानीतालाब कुशवाहा कनपा गांव स्थित खेल मैदान में डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मैच का मुकाबला नौबतपुर और कुशवाहा कन...