पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सतबरवा प्रखंड के मुरमा पंचायत में टाइगर -11 ने कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ज्योति पांडेय उपस्थित थे। फाइनल मैच चांदो और सुआ टीम के टीम के बीच खेली गई। इसमें चांदो की टीम विजय हुई। ज्योति पांडेय ने कहा कि खेल से मन,मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है। खेल टीम भावना से जुड़कर लक्ष्य प्राप्त करना सिखाती है। युवाओं को अपने जीवन में भी धैर्य रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर कार्य करना चाहिए। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी जुड़ना चाहिए । वर्तमान परिदृश्य में युवा मैदान से दूर होते जा रहे हैं।ऐसे आयोजन से गांव में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। विजेता टीम को कमेटी ने 16000 रुपए नगद एवं...