लखीमपुरखीरी, जून 8 -- रामाधीन इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे लीग मैच में गोविंदपुर ने बिजौरिया को 55 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बिजौरिया टीम मात्र 78 रन बना पाई। शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा व स्नेहलता वर्मा मेमोरियल नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा लीग मैच गोविंदपुर और बिजौरिया के बीच खेला गया। टास जीतकर बिजौरिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोविंदपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए। अकेले पिंटू ने सत्रह गेंदों पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इससे टीम मजबूत हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजौरिया टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। निर्धारित तेरह ओवरों में पांच विकेट खोकर टीम महज 78 रन बना सकी। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पिंटू मैन आफ द मैच बने। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की 21व...