अलीगढ़, फरवरी 18 -- फोटो.. -हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब के आठवें और नौंवे मुकाबले में विजेता टीम को किया सम्मानित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आठवें व 9वें मुकाबले में गोरखास व सोल्जर्स की टीमें विजेता रहीं। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच का शुभारंभ अंकुर साई व मैच रेफरी सुमित एडमिन ने टॉस करवा कर किया। मैच गोरखास व स्नाइपर्स के बीच खेला गया। स्नाइपर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गोरखास की ओर से ओपनर बल्लेबाज मिलन ने 28 रन व प्रीनाल ने 21 रन बनाए। गोरखास ने 106 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्नाइपर्स की टीम 52 रनों से मैच हार गई। दूसरा मैच सोल्जर्स व रुद्रास के बीच खेला गया। सोल्जर्स के कप्तान मोहित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का नि...