लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि 10 से 13 फ़रवरी तक बलदेव प्रसाद साहू मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य की बेहतरीन क्रिकेट टीमों के साथ लोहरदगा जिले की क्रिकेट टीम भी खेलेगी। यह प्रतियोगिता हर दो वर्ष में एक बार होती है। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी वीरेन्द्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बालीवुड की हस्तियां मौजूद रहेंगी। कोलकाता की चीयर गर्ल्स आकर्षण का केंद्र होंगी। टूर्नामेंट के अंतिम दिन मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। जब...