बुलंदशहर, जून 16 -- गांव नवादा में चल रहे नवादा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुजाना व नवादा की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दुजाना की टीम ने नवादा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। दुजाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई। मुख्य अतिथि सुमित बिधूड़ी ने टूर्नामेंट विजेता टीम दुजाना व उपविजेता टीम नवादा को ट्रॉफी व नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमित बिधूड़ी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों की अहम भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...