बेगुसराय, अप्रैल 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा मिडिल स्कूल मैदान में चल रहे शहीद चंदन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट महेशवाड़ा के पहले उद्घाटन लीग मैच में सैदपुर की टीम ने श्रीपुर को 27 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैदपुर टीम की तरफ से सर्वाधिक रन सन्नी ने 78 व अभिनव 32 ने बनाये जिसकी बदौलत 12 ओवर में सैदपुर ने 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अच्छी गेंदबाजी से सैदपुर ने निर्धारित लक्ष्य से 27 रन पहले श्रीपुर को रोक दिया। श्रीपुर की तरफ से नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर महेशवाड़ा टीम के कोच सुनील रॉय व पत्रकार नीतीश कमल ने...