गया, मार्च 16 -- प्रखंड के दुआरी गांव में रविवार को बीसीसीआई क्रिकेट क्लब की ओर से धनेता और दुआरी क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। दुआरी की टीम ने धनेता को चार विकेट से हराकर फाइनल अपने नाम किया। फाइनल मैच के विजेता दुआरी को एक ट्रॉफी व नकद 21 हजार और उपविजेता धनेता टीम को 11 हजार नगद इनाम के रूप में दिया गया। जदयू के जिला उपाध्यक्ष व बीसीसीआई क्रिकेट क्लब दुआरी के अध्यक्ष विनेश पासवान और सचिव इंद्रदेव कुमार मांझी ने अपने हाथों से दोनों टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया। विनेश पासवान ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। इधर, फाइनल मैच देखने के लिए काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दुआरी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...