भागलपुर, दिसम्बर 8 -- पीरपैंती प्रखंड के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मलिकपुर के खेल मैदान में चल रहे पीरपैंती प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आइजल वॉरियर्स पीरपैंती की टीम पहुंच गई है। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में आइजल वॉरियर्स ने जीनत इलेवन को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीनत इलेवन ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में आइजल वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 13.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में बंदन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में माही इलेवन ने विश्वकर्मा इलेवन को एक विकेट से हराकर क्वालीफाय राउंड में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वकर्मा इलेवन ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब ...