बुलंदशहर, जनवरी 11 -- क्षेत्र के ग्राम गिरौरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान टीम ने खानपुर क्रिकेट क्लब की टीम को हराकर खिताब जीता। गिरौरा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गिरोरा की टीम ने खानपुर की टीम को सात विकेट से हराया। मेजबान टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 90 रन बनाए। खानपुर की टीम 13 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। दूसरे स्थान पर खानपुर तथा तीसरे स्थान पर अमरपुर और बहादुरगढ़ की टीम रही। आयोजक अजीम नंबरदार व मुजम्मिल खान ने खानपुर टीम के अध्यक्ष जहीर खान, गिरोरा टीम के अध्यक्ष असलम खां,अमरपुर के ग़ालिब और बहादुरगढ़ टीम के इंतजार को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव मांगेराम त्यागी ने समापन करते हुए आयोजकों की खेलों के प्रति लगाव की सराहना की तथा खिलाड़ियों के उ...