लखीसराय, दिसम्बर 26 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। नगर स्थित जगदंबा स्पोर्टिंग फील्ड (बड़का मैदान) में गुरुवार से जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मृणाल माधव एवं खेल प्रेमी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इसके उपरांत टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बख्तियारपुर और लखीसराय की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लखीसराय की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बख्तियारपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित ने 36 रन और उत्तम ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं...