चक्रधरपुर, जनवरी 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के दांतीबेगुना रमाईडीपा मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाईनल मुकाबला रविवार को सरोगीडीह 65 और मुंडा महादेव 64 की टीम के बीच खेला गया। इसमें सोरगीडीह 65 की टीम विजेता और मुंडा महादेव 64 की टीम उपविजेता बनी। वहीं, दांती बेगुना की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अमित गिलुवा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 14 हजार, उपविजेता टीम को दस हजार और तृतीय स्थान पर रही टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजन समिति के नीतीश प्रधान, देवाशीष, सुमन, यधिष्ठिर, अमित, हरीश, आनंद, अर्जुन, लक्ष्मन, बिशेश्वर, सूरज, अभिनाश, कुणाल, अनुज, ज्येष्ठ ...