साहिबगंज, दिसम्बर 31 -- बरहेट । स्टार क्लब की ओर से बरहेट हाईस्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। टूर्नामेंट को लेकर बुधवार को विभिन्न टीमों के बीच अंतिम क्वार्टर फाइनल टाइगर जिंदा है (बरहेट) बनाम बोरियो टीम के बीच खेला गया। इसमें टाइगर जिंदा है टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाकर 90 रन का लक्ष्य दिया। बोरियो के टीम ने बिना किसी विकेट का नुकसान करते हुए लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज किया।क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महा मुकाबला में विभिन्न टीमों को मात देते हुए गुमानी, संग्रामपुर, स्टार क्लब (बरहेट) और बोरियो टीम ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शाहीन ने बताया कि सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला उक्त चारों टीमों के बीच तीन जनवरी को खेला जाएगा । मौके पर सचिव अफसार अंसारी, कोषाध्यक्ष तौसिफ काजी, मोकर्र...