भभुआ, मई 10 -- भभुआ के डबढ़िया में आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग में ममहान में जीत दर्ज की जिला पार्षद ने टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खेल के विकास में मदद की बात की (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। डबढ़िया क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत शनिवार को की गई। इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। उद्घाटन मैच भैरोपुर व ममहान के बीच हुआ, जिसमें ममहान की टीम ने जीत दर्ज की। जिला पार्षद ने खेल के विकास में हरसंभव मदद करने की बात की। उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों की टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी। खेत को खेल मैदान बना मैच आयोजन करने के लिए आयोजक को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे और अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस मैच में बेहतर खिलाड़ी का चयन कर मजबूत टीम बनाई जाएगी। टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास क...