लखीमपुरखीरी, जून 3 -- भीखमपुर। कस्बे में शहीद राजनारायण मिश्र जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भीखमपुर की टीम ने 7 विकेट से महजिद टीम को हराकर जीत लिया। जीत के बाद दोनों टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भीखमपुर बनाम महजिद टीम के बीच खेला गया। भीखमपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। महजिद की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में बैटिंग करते हुए। 7 विकेट पर 116 रन बनाए जिसमें महजिद के कप्तान रवि ने 47 रन,आकाश ने 28, और सोनू 9 रनों का योगदान दिया। भीखमपुर की ओर से समर मिश्रा ने 3 विकेट लिए। 116 रनों को बनाने के लिए जबाव में खेलने उतरी भीखमपुर की टीम ने 7 विकेट पर 8 गेंद शेष रहते ही 117 रन बना लिए। भीखमपुर की टीम में ओपनिंग से खेलने उतरे ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कई ...