रुद्रपुर, फरवरी 23 -- खटीमा, संवाददाता। पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में जागृति सेवा समिति द्वारा तराई बीज निगम के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला मझोला इलेवन और खानका इलेवन के बीच खेला गया। इसमें मझोला इलेवन विजयी रहा। रविवार को मैच का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी ने किया। फाइनल मुकाबले में मझोला इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खानका इलेवन की टीम 70 रनों पर ढेर हो गई। मझोला इलेवन ने 27 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द सीरीज दानिश कुरेशी के नाम रही। विजेता मझोला एलेवन को सीए नारायण चंद ने Rs.21000 का नकद इनाम दिया। उपविजेता टीम खानका इलेवन को जागृति सेवा समिति द्वारा 11000 का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 25 टीमों ने प्रतिभाग...