बिहारशरीफ, मार्च 2 -- क्रिकेट टूर्नामेंट : चंद्रदीप क्लब को हरा चकदीवान क्लब बना विजेता विजेता टीम के खिलाड़ी किशोर कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार फोटो 02मनोज02 - चकदीवान क्लब के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्रनाथ व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के बुधौली चकदीवान मोहल्ले में हुए शॉट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकदीवान क्रिकेट क्लब ने जमुई के चंद्रदीप क्लब को 31 रनों से पराजित कर विजेता बना। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के बीच रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्रनाथ तथा प्रांतीय प्रवक्ता राहुल कुमार ने ट्रॉफी एवं मेडल का वितरण किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चकदीवान के खिलाड़ियों ने 89 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पाली में चंद्रदीप की टीम 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। विजेता टीम के किशोर...