बुलंदशहर, जून 18 -- ग्राम जिरावठी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला ग्राम सोहनपुर एवं ग्राम जिरावठी के बीच हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि लाॅरेंस अकादमी स्कूल के डायरेक्टर शोएब मेवाती रहे। फाइनल मुकाबले में ग्राम सोहनपुर की टीम ने जिरावठी की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि शोएब मेवाती ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने यह साबित किया कि गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को यदि सही मंच मिले, तो वो किसी भी बड़े मंच पर चमक सकते हैं। विशिष्ट अतिथि शोएब मेवाती ने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति, युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते है...