बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- क्रिकेट टूर्नामेंट: वसंत की टीम ने एकसारी को 6 विकेट से हराया फोटो चेवाड़ा01- ट्राफी के साथ विजेता वसंत टीम के खिलाड़ी। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक वसंत गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। युवा क्रिकेट क्लब, वसंत की टीम ने छह विकेट से एकसारी को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वसंत की टीम ने टॉस जीतकर एकसारी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। धारदार गेंदबाजी के आगे एकसारी के बल्लेबाज महज 10 ओवरों में 91 रन बनाकर आउट हो गये। सौरभ कुमार ने तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य को पिछा करने उतरी वसंत की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर मात्र नौ ओवर में 92 रन बना लिया। पिन्टु ने सबसे अधिक 44 रन, सूरज ने 20 रन बनाये। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने...