नई दिल्ली, मार्च 1 -- दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर का निधन हो गया है। ये टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर थे, जिनका देहांत 98 साल और 63 दिनों की उम्र में हुआ। शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को उनके निधन की पुष्टि हुई। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और कभी-कभार विकेटकीपर रहे रॉन ड्रेपर ने 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनके एक प्रतिद्वंद्वी रहे नील हार्वे अब 96 वर्ष की आयु में सबसे बुजुर्ग जीवित टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले दोनों सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीकी ही थे। इनमें एक नॉर्मन गॉर्डन का नाम शामिल है, जिनका 2016 में 103 वर्ष की आयु में निधन हुआ था और जॉन वॉटकिंस 98 साल तक जीवित रहे थे। उन्होंने 2021 में अंतिम सांस ली थी। ड्रेपर की बात करें तो उनका जन्म 24 दिसंबर 19...