मैनपुरी, मार्च 31 -- मैनपुरी क्रिकेट छात्रावास के सीताराम का चयन 68 वीं अंडर-19 नेशनल स्कूल प्रतियोगिता तेलंगाना के लिए यूपी टीम में हुआ है। सीताराम छात्रावास के क्रिकेट कोच सुनील कुमार से क्रिकेट की बरीकियां सीख रहे हैं। तेलंगाना में 26 अप्रैल से अंडर-19 नेशनल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। जिसमें सीताराम यूपी की तरफ से खेलने जाएंगे। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट कोच सुनील कुमार ने बताया कि सीताराम शानदार ओपनर बल्लेबाज है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। सीताराम के चयन पर क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह, मैनपुरी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, वालीबॉल कोच इस्तिखार अहमद, खेलो इंडिया कोच सुरेंद्र, वालीबॉल संघ के प्रदीप चौहान व राघवेंद्र दुबे, अनिल कुमार व अमर यादव के साथ ही छात्रावास और स्टेडियम के सभी क्रिकेट खिलाडिय...