बिजनौर, मई 17 -- स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम नोगरा निवासी अभय प्रताप 20 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह उर्फ़ टिल्लू पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपने दोस्तों के साथ दोपहर लगभग 3:00 बजे गांव के बाहर भोगपुर नरावाली रोड स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। किसी ने बताया कि खेत में गुलदार है। बच्चे उसे देखने के लिए खेत की ओर गए तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से युवकों में खलबली मच गई। उन्होंने ने जोर-जोर से शोर मचाया। अभय प्रताप के पिता राजेंद्र सिंह उर्फ़ टिल्लू और ग्रामवासी गुलदार से भिड़ गए। भीड़ को देख गुलदार खेतों में भाग गया। अभय प्रताप के हाथ और गर्दन में गहरे जख्म आए हैं, जिसे स्योहारा के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां दिखाया गया।जहां से उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...