अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे दो युवकों पर पुरानी रंजिश में हमलावरों ने बैट से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रीनगर नगर निवासी सोनू और रोहित अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आरोप है कि इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग आ गए। जिनसे पहले से ही रंजिश चल रही है। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए बैट से दोनों के ऊपर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर दोनों अचेत हो गए। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बिट्टू उर्फ गौरव और अनिल कुमार के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...