गोरखपुर, जुलाई 23 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा से क्रिकेट खेल कर लौट रहे युवकों को रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी। पुलिस दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलराई निवासी गोलू एवं इसी गांव के भरथ पिपराइच पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वे पोखरभिंडा गांव में मैच खेल कर वापस अपने घर जा रहे थे। पिपराइच थाना क्षेत्र के घोड़ादेउर निवासी बंटी एवं साहिल रास्ते में रोककर उन्हें बुरी तरह से लाठी व डंडे से मारे पीटे, मारपीट में भरथ बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए भटहट सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...