वरीय संवाददाता, जुलाई 15 -- पटना में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर पार्क में शनिवार की रात हुई फायरिंग मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपित सहित दो को दबोचा। इसमें से निखिल नाम के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हिरासत में लेकर पुलिस आरोपित के साथी से पूछताछ कर रही है।मलाही पकड़ी निवासी निखिल कुमार पर पहले से पत्रकार नगर थाने में फायरिंग का केस दर्ज है। पार्क में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने उसे साथ खिलाने से मना कर दिया था। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए उसने फायरिंग की थी। डीएसपी पटना सदर-1 अभिनव ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एफ सेक्टर पार्क में शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की थी। इससे वहां हड़कंप मच...