वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पंचगंगा घाट (कोतवाली) के सामने गुरुवार सुबह गंगा में डूबने से 16 वर्षीय शौर्य सेठ की मौत हो गई। वह घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकला था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जैतपुरा के औसानगंज-डिगिया निवासी विनोद सेठ ने बताया कि बेटा शौर्य सुबह पांच बजे डीएवी मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था। 9 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन पहले डीएवी मैदान पहुंचे, वहां शौर्य नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर घरवाले कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इस बीच सूचना मिली कि पंचगंगा घाट पर एक किशोर की लाश मिली है। परिजन घाट पर पहुंचे तो देखा लाश शौर्य की थी। विनोद सेठ बेटे का शव देख गश खाकर गिर पड़े। कालभैरव पुलिस चौकी प्रभारी विकास मिश्र ने उन्हें किसी तरह संभाला। पुलिस ने बताया...