सीतामढ़ी, जून 12 -- शिवहर। क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। संबंध में जख्मी युवक की मां तरियानी थाने के घोडहां गांव निवासी समीना खातून ने थाने में केस दर्ज कराई है। उन्होंने इस संबंध में दिए आवेदन में कहा है कि करीब 20 वर्षीय मेरा पुत्र शौकत अपने घर के पश्चिम खेत में बने फील्ड में क्रिकेट खेल रहा था। इस गांव के मोहम्मद मजीद एवं साजिद तथा मोहम्मद साहिल तीनों ने उसे भी खेल में शामिल करने करने को कहा। तत्काल शामिल नहीं करने पर सभी ने मिलकर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसका भाई बचाने गया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...