गोरखपुर, मई 10 -- पीपीगंज। पीपीगंज क्षेत्र के गांव के बाहर चल रहे क्रिकेट मैच के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक, सींगहा गांव निवासी अमरजीत यादव ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गुरुवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास गांव के बाहर क्रिकेट मैच देख रहा था। क्रिकेट खेल रहे दो लोग आपस में विवाद करने लगे। बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने से नाराज नीरज, शिवम, दिनेश, रामपाल निवासी तुर्कवलिया व पांच अज्ञात लोगों ने घर जाते वक्त रास्ते मे बाइक से ठोकर मार कर मेरे पुत्र मनीष को गिरा दिया। मारपीट में मनीष के कान व पीठ पर चोट आई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...