बिहारशरीफ, जून 2 -- क्रिकेट खेलने के विवाद में पीट-पीट कर युवक की हत्या बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले की घटना 20 की संख्या में आये बदमाशों ने युवक को पीटा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। 20 की संख्या में आये बदमाशों ने उसे बैट से पीटकर अधमरा कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहां उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान महफूज कुरैशी के 19 वर्षीय पुत्र जाहिद कुरैशी के रूप में की गयी है। पिता ने बताया कि उनका बेटा सत्पुती खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान दूसरे मोहल्ले के कुछ युवकों से उसकी झड़प हो गयी। हाथापाई के बाद स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को अलग कर दिया। देर ...