औरंगाबाद, जनवरी 22 -- जिले के पौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत फेसरा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक किशोर घायल हो गया। घायल किशोर की पहचान गांव निवासी गुड्डू खान के पुत्र रेहान आलम के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रेहान आलम ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय वाइड बॉल को लेकर रंजीत के भाई से कहासुनी हुई थी। इसी दौरान साथ खेल रहे रंजीत ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...