प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग गांव निवासी विजेता पटेल पत्नी मनोज पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पति की मौत के बाद वह मायके में रह रही है। आरोप है कि तीन मई को ढाई तीन बजे गांव का ही मनीष पटेल उसके 13 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ पटेल को क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाकर ले गया। गांव की बाग में पहुंचते ही वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसके बेटे सिद्धार्थ को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसको पीटने लगा जिससे वह गंभीर घायल हो गया। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, घायल को सीएचसी में इलाज कराया। पीड़िता विजेता पटेल की तहरीर पर पुलिस ने मनीष पटेल को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...