प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 11 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। कॉलेज पहुंचने से पहले कुछ साथियों ने एक छात्र को क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुला लिया। कॉलेज के पीछे मैदान में मौजूद दर्जन भर साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चार को पकड़कर चौकी ले गई। अंतू थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी रामकुमार का 17 वर्षीय बेटा धोनी प्रजापति गड़वारा इंटर कॉलेज में पढ़ता है। गुरुवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए घर से निकला था। विद्यालय पहुंचने से पहले ही नेवादा गांव के उसके साथी ने फोन कर उसे क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुला लिया। वह जैसे ही इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में पहुंचा। वहां पहले से मौजूद एक दर्जन साथियों ने उससे मारपीट की और बेल्ट से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो हमलावर उन्हें भी धमकी देने लगे। सूचना पर पुलिस को आते देख ...