देवरिया, अप्रैल 3 -- रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान युवाओं के दो गुट ने आपस में मारपीट कर लिया था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के छह लोगों के खिलाफ बलबा का मुदकमा दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में गोविन्दपुर गांव के रहने वाले पवन यादव पुत्र रामदरस यादव ने कहा कि 31 मार्च को गांव के पास युवक क्रिकेट खेल रहे थे। उसने आरोप लगाया है कि इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग उसे मारने के लिए दौड़ा लिए। जिस पर वह भागकर गांव के ही रामकृपाल के घर में चला गया। जिस पर दूसरे पक्ष के लोग घर में घुसकर उसे मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने गोविन्दपुर गांव के रहने वाले अच्छेलाल यादव, मैनेजर यादव, भरत यादव, श्रीराम यादव, पंकज यादव, अंगद यादव व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...